ये हैं दुनिया की ऐसी रहस्यमय घटनाएं जिनका साइंस के पास भी नहीं है जवाब


नॉर्वे के होल्टलेन में हेस्सडालेन घाटी के आकाश में अक्सर देखी जाने वाली रोशनी एक अबूझ पहेली की तरह है। ज्यादातर यह रहस्यमय रोशनी चमकदार सफेद, पीले या लाल रंगों में एक घंटे से अधिक देर तक दिखाई दी हैं। यह रोशनी तेजी से कभी धीमे हवा में तैरती हैं, तो कभी एक ही जगह ठहर-सी जाती है। इसके बारे में कई रिसर्च किए गए, लेकिन साइंस भी इसका ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाया। इस तरह की घटना केवल नार्वे में ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे भागों में भी 1940 के बाद से खबरों में आती रही हैं। इसके कारणों को जानने की का काफी कोशिशें की गईं, पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका। देखिए ऐसी ही कुछ और घटनाओं की फोटोज और उनके बारे में जानकारी...

इसे डेविल केटल वाटरफॉल कहा जाता है। आज तक लोग ये समझ नहीं पाए हैं कि इसका आधा पानी कहां चला जाता है। 

सेन एन्टोनियो का घोस्ट ट्रैक। कहा जाता है कि यहां एक भूत ने कार को रेलवे ट्रैक से हटा दिया था। 

यहां एक दूरी पर अजीबोगरीब लाइट्स दिखाई देती है। 

कलाची नाम के शहर में कई बार लोग कई दिनों तक सोते रहते हैं। 
टाओस नाम की इस जगह पर हमेशा एक अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती है।
   

Share your whatsapp friends



Like Facebook Page



0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply