कुछ पलों में पत्थर बन गए इस शहर के 20 हजार लोग, क्या है

इंसान चाहे कितना भी ताकतवर होने का दावा करता हो लेकिन प्रकृति के आगे कुछ भी नही है। प्रकृति के गुस्से के आगे एक शहर पत्थर में तब्दील हो गया। यहां रहने वाला हर शख्स पत्थर बन गया। जानिए कैये ये लोग एक पल में ही पत्थर में बदल गए।


पॉम्पी इटली का प्रसिद्ध शहर था। लेकिन 79 ई. में ये शहर पल भर में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के फटने से नष्ट हो गया था।


20 हजार आबादी वाले इस शहर को ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे ने निगल लिया। यहां रहने वाले लोग 13 से 20 फीट नीचे दब गये

लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि ये ज्वालामुखी इन इंसानों को फ्रीज करके पत्थर बना देगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी फटते वक्त शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस (482 ° F) था, जो किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी था।

यहां रहने वाले लोगों का शरीर ज्वालामुखी के लावे की वजह से पत्थर में बदल गया। इस शहर की खुदाई के बाद से लगातार पत्थर बन चुके शव बाहर आ रहे हैं।

Share your whatsapp friends



Like Facebook Page

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply