सीक्रेट कोड से पता करें फोन के राज




एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. एंड्रायड बनाने वाले यानी एंड्रायड डेवलपर्स कई तरह के बैकडोर भी बनाते हैं. जिससे सीधा सिस्टम में इंटर कर सेटिंग्स चेंज की जा सके. हालंकि डेवलपर्स इन्हें ब्लॉक कर देते हैं जिससे कोई यूजर सिस्टम में जाकर कुछ चेंज न कर सके.
स्मार्टफोन में इन बैकडोर को सीक्रेट कोड कहा जाता है. यह नंबर और सिंबल्स से बने कुछ कोड होते हैं जो कि यूजर द्वारा कुछ सेटिंग्स में फेर बदल करने के लिए सितामल किए जाते हैं. इन्हें आप शॉर्टकट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं इनमें में कुछ कोड्स पर.
*#*#7780#*#*
इस कोड को एंड्रायड यूजर अपने फोन में फैक्ट्री रिस्टोर सेटिंग के लिए, सभी एप्लीकेशन और डाटा क्लियर करने के लिए, गूगल अकाउंट सेटिंग्स रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
*2767*3855#
यह कोड फोन में फर्मवेयर फिर से इंस्टॉल कर सकता है. इससे फोन की फैक्ट्री फॉर्मेट की जा सकती है, साथ ही फोन में मौजूद सभी फाइल्स भी रिमूव की जा सकती है, इंटरनल स्टोरेज को मिलाकर.
*#*#4636#*#*
इससे एंड्रायड यूजर्स को फोन की बेसिक जानकारी मिल सकती है, साथ ही बैटरी की इनफार्मेशन भी मिलती है.
*#*#34971539#*#*
यह सीक्रेट कोड फोन के कैमरा के बारे में जानकारी देता है.
*#0228#
एंड्रायड के इस सीक्रेट कोड से आप फोन की बैटरी का स्टेटस जान सकते हैं.
*#*#273283*255*663282*#*#*
फोन की सारी मीडिया फाइलों को बैकप लेने के लिए यूजर इस कोड को डॉयल करें.

Share your whatsapp friends



Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download


0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply