ये हैं 500 साल पुरानी 'वैंपायर वुमेन' की हड्डियां, जानें कैसे मारा था लोगों ने?




वॉर्सा। पोलैंड में कुछ अवशेष मिले हैं। इसमें शरीर और सिर की हड्डियां शामिल हैं। लेकिन पुरातत्वविदों के मुताबिक यह अवशेष किसी इंसान या जानवर के नहीं, बल्कि वैंपायर के हैं। कहा जा रहा है कि यह 500 साल पुराने हैं और किसी महिला वैंपायर के हैं। अवशेष के आधार पर माना जा रहा है कि जब इस महिला वैंपायर को जब मारा गया, तो उसके मुंह में पत्थर का टुकड़ा ठूंस दिया गया था। क्यों ठूंसा गया था कपड़ा...
दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया ताकि वो किसी का खून न पी सके और न ही किसी को काट सके। ये 16वीं शताब्दी का मामला है। कथित तौर पर उस वैंपायर का पूरा शरीर मिल गया है, जिसमें हड्डियां और शरीर के अहम हिस्से हैं। फिलहाल इस वैंपायर के शव को म्यूजियम में रख दिया गया है, जहां उसे आम लोग देख सकते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि पिछली सहस्त्राब्दी के मध्य में यूरोपीय समाज के बीच ऐसी प्रथाएं थीं, जिसमें शैतान या चुड़ैल होने के शक में लोगों को जिंदा जला दिया जाता था।
आगे की स्लाइड्स में देखें इससे जुड़े कुछ और फोटोज...


पोलैंड में मिले वैम्पायर वुमेन के अवशेष।






Share your whatsapp friends


Like Facebook Page

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply
Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions