फेसबुक का ये नया फीचर आपके फोटोज को वीडियो में बदल देगा




नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अब एक ऐसा फीचर आया है जो यूजर्स की मनपसंद फोटोज को वीडियों में बदल देता है। और यह फीचर यह उन लोगों को काफी पसंद आएगा जो लगातार फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हैं। इस फीचर को स्लाइडशो के नाम से जारी किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल के फोटोज और वीडियोज को मिलाकर एक वीडियो बना सकते हैं।
ऐसे बनते हैं फोटोज से वीडियो
फेसबुक ने फिलहाल यह फीचर आईओएस के लिए दिया है। जिसके जरिए आईओएस यूजर मोबाइल के फोटोज को कस्टमाइज करके वीडियोज बना सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स इसमें म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं। इस फीचर में फोटोज से वीडियो बनाने के लिए पहले से बने हुए स्लाइट शो होंगे जिसमें फोटोज रखी जाती है।
मोमेंट्स एप में मिल चुका है ये फीचर
आपको बता दें कि फोटोज से वीडियो बनाने वाली इस फीचर को फेसबुक ने सबसे पहले अपने फोटो एप मोमेंट्स में दिया था। इसके अलावा साल के खत्म होने पर फेसबुक ईयर इन रिव्यू फीचर भी दिया जाता है जिसमें फोटोज को वीडियो के रूप में शेयर किया जाता है। यह नया फीचर भी ठीक वैसे ही काम करता है
सबसे पहले यहां मिला
फेसबुक ने फिलहाल यह फीचर इस सप्ताह के आखिर से अमेरिकी यूजर्स के लिए जारी किया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि दूसरे देशों के यूजर्स को यह कब मिलेगा।

Share your whatsapp friends


Like Facebook Page

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply