10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज

Home Page

एजुकेशन डेस्क। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NSDC) की एक रिपोर्ट अनुसार साल 2022 तक भारत में 9.7 करोड़ स्किल लोगों की जरूरत होगी। इनमें भी बड़ा हिस्सा टेक इंडस्ट्री का होगा। टेक इंडस्ट्री में स्किल्ड लोगों की बढ़ती डिमांड का ही यह नतीजा है कि इससे जुड़े कोर्सेस करते ही फ्रेशर्स को अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है। इतना होता है पैकेज...





आईटी इंडस्ट्री से जुड़े सोर्सेस के अनुसार इस समय ये10 जाॅब्स काफी डिमांड में हैं जिसमें फेशर्स का शुरुआती पैकेज ही लगभग 6 से 8 लाख रुपए तक का होता है। हम ऐसे ही जॉब्स के बारे में बता रहे हैं। 
1. फ्रंट-एंड डेवलपर
ईयरली पैकेज : लगभग 6 लाख रुपए तक
फ्रंट-एंड डेवलपर वेबसाइट और यूजर इंटरफेस (UI) के लिए काम करते हैं। इस काम को HTML, CSS, टच इवेंट और क्रॉस ब्राउजर की मदद से किया जाता है।
क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस
आगे की स्लाइड्स पर जानिए ऐसे ही अन्य जॉब्स के बारे में...






2. सॉफ्टवेयर डेवलपर
ईयरली पैकेज : 6.25 लाख रुपए तक
ज्यादातर टेक कंपनियों का काम सॉफ्टवेयर डेवलप करना होता है। इस काम को अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से किया जाता है। प्रोडक्ट डेवलप करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स का शुरुआती पैकेज 6 लाख रुपए से ऊपर होता है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



3. UI/UX डिजाइनर्स
ईयरली पैकेज : 6.50 लाख रुपए तक
ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो यूजर इंटरफेस (UI) और यूजर एक्सपीरियंस (UX) के लिए काम करते हैं, उन्हें UI/UX डिजाइनर्स कहते हैं। इन्हें इंटरेक्शन डिजाइनर, UX डिजाइनर, यूजेबिलटी एनालिस्ट, यूजर रिसर्च, इन्फॉर्मेशन आर्किटेक्ट और विजुअल डिजाइनर को मिलाकर काम करना पड़ता है। इस जॉब प्रोफाइल के लिए भी फ्रेशर को 6.50 लाख रुपए का शुरुआती पैकेज मिल जाता है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



4. JAVA डेवलपर
ईयरली पैकेज : 6.70 लाख रुपए तक
ये जॉब प्रोफाइल किसी सॉफ्वेयर डेवलपर की तरह है। इसमें बड़ा फर्क इस बात का है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर कम्प्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन करता है और JAVA डेवलपर मोबाइल के लिए। इन दिनों मोबाइल के ज्यादातर सॉफ्टवेयर JAVA प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर डिजाइन किए जाते हैं। एंड्रॉइड मोबाइल में भी इसी लैंग्वेज से काम होता है। मार्केट में JAVA डेवलपर की डिमांड काफी है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस


5. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए तक

सॉफ्टवेयर डिजाइन करना ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की एक पूरी टीम मिलकर कई बड़े सॉफ्टवेयर जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, गैमिंग, यूटिलिटी या अन्य डिजाइन करती है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



6. मोबाइल डेवलपर
ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए तक
स्मार्टफोन के मार्केट में तेजी से इजाफा हुआ है और आने वाले दिनों में ये और भी ज्यादा तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में मोबाइल डेवलपर की जॉब्स की डिमांड बढ़ना भी तय है। मोबाइल डेवलपर का काम स्मार्टफोन से जुड़े ऐप्स, यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर डेवलप करना होता है। मोबाइल कैसा भी हो, वो बिना किसी UI के रन नहीं करेगा।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



7. डेटाबेस इंजीनियर
ईयरली पैकेज : 6.80 लाख रुपए
लगभग सभी IT कंपनियों को डेटाबेस इंजीनियर की जरूरत होती है। ये इंजीनियर कंपनी के लिए सभी तरह डेटा निकालते हैं। इस डेटा की मदद से एनालिसिस करने में मदद मिलती है। गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर कई छोटी टेक कंपनियों में भी डेटाबेस इंजीनियर्स होते हैं। ऐसे इंजीनियर्स को कोर IT का हिस्सा भी कहा जाता है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



8. मोबाइल इंजीनियर
ईयरली पैकेज : 7.20 लाख रुपए
ऐसे इंजीनियर्स का काम डेस्कटॉप और मोबाइल के बीच लिंक तैयार करना होता है। ये किसी भी ऐप का स्मार्टफोन के डेवलपमेंट से जुड़ा सॉल्यूशन ढूंढते हैं। इन इंजीनियर्स का भी शुरुआती पैकेज 7 लाख रुपए से ऊपर का होता है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



9. डेवॉप्स
ईयरली पैकेज : 7.40 लाख रुपए
ये सीनियर पोस्ट होती है। किसी सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट के अंदर कुछ गलती हो रही है तो इस बात को पता लगाने का काम डेवलपर्स करता है। इन्हें सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर भी कहा जाता है। ये सॉफ्टवेयर की स्केलिंग, मैंटेनिंग और एप्लिकेशन सभी चीजों पर नजर रखते हैं।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस



10. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
ईयरली पैकेज : 8 लाख रुपए
इस पोस्ट के लिए एक्सपीरियंस एम्पलाई की जरूरत होती है। ऐसी टीम जो किसी बड़े सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का काम करती है ये उस टीम का लीडर होता है। टीम के बीच में सही कॉर्डिनेशन से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में आने वाली प्रॉब्लम तक सभी का सॉल्यूशन इसके पास होता है।

क्या कोर्स कर सकते हैं :  BE कंप्यूटर साइंस, BE IT, MCA, BIT और लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्सेस

Gossips
Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download

10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज
10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज





2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट





व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स
व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स



भेड़िए आए, चुड़ैल बनी, रेप से बची..लेकिन कब तक?
भेड़िए आए, चुड़ैल बनी, रेप से बची..लेकिन कब तक?


0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions