कछुए की तरह चल रहे लैपटॉप की ऐसे बढ़ाएं स्‍पीड ?



मर-मर के जब कोई वेबसाइट खुलती है तो मन करता है बस लैपटॉप पटक ही दें, ऊपर से इंटरनेट स्‍पीड कम हो तो भगवान ही मालिक है. अब इंटरनेट स्‍पीड तो हम नहीं बढ़ा सकते लेकिन अगर आपका लैपटॉप 2 साल या फिर उससे पुराना है तो उसकी स्‍पीड जरूर थोड़ी बढ़ा सकते हैं. सीधी सी बात उसे फार्मेट कर दीजिए, जितना भी कूड़ा-कचड़ा उसमें भरा होगा सब साफ हो जाएगा. अब सबसे बड़ा सवाल लैपटॉप फार्मेट कैसे करें तो चलिए इसका भी इंतजाम कर देते हैं. बस ये स्टेप्स करने होंगे आपको फॉलो.
स्‍टेप - सबसे पहले अपने पीसी में सेव सारा डेटा एक्‍टर्नल हार्डडिस्‍क या फिर किसी दूसरी डिवाइस में सेव कर लें क्‍योंकि लैपटॉप फार्मेट करने के बाद आपके पीसी में सेव सारा डेटा मिट जाएगा.
स्‍टेप 2 - डेटा सेव करने के बाद विंडो ऑपरेटिंग सिस्‍टम की सीडी ड्राइव में लगाएं.
स्‍टेप 3 - सीडी हार्डडिस्‍क में लगाने के बाद विंडो सेटअप लोड होने तक थोड़ा इंतजार करें.
स्‍टेप 4 - लैपटॉप को रीबूट होने दे और विंडो सेटअप के मेन मेनू के आने का इंतजार करें.
स्‍टेप 5 - विंडो सेटअप मेन मेनू आने के बाद सेटअप स्‍क्रीन में इंस्‍टॉल नाओं के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 6 - विंडो सेटअप मेनू में इंटर करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस एग्रीमेट पर टिक मार्क लगा दें इसके लिए आप चाहें तो शार्टकट बटन "F8" का प्रयोग भी कर सकते हैं नहीं तो माउस की मदद से बॉक्‍स में टिक मार्क लगा दें. विंडो सेटअप मेनू में इंटर करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस एग्रीमेट पर टिक मार्क लगा दें इसके लिए आप चाहें तो शार्टकट बटन "F8" का प्रयोग भी कर सकते हैं नहीं तो माउस की मदद से बॉक्‍स में टिक मार्क लगा दें.
स्‍टेप 7 - अगर आप अपने लैपटॉप में इंस्‍टॉल विंडो को रिपेयर करना चाहते हैं तो "Esc" बटन दबा कर रिपेयर कर सकते हैं इससे आपके पीसी का डेटा सेव रहेगा लेकिन दूसरी सेटिंग विंडो अपने हिसाब से सेट कर देगा. पीसी में हार्डड्राइव के पार्टीशन को बदलने के लिए अपने कीबोर्ड में "D" बटन को दबानें के बाद "Enter" बटन को दबा दें. अब आपके पीसी की हार्डड्राइव फार्मेट होनी शुरु हो जाएगी.

Share your whatsapp friends






0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions