2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट



गैजेट डेस्क। सस्ते टैबलेट बनाने वाली कंपनी डाटा विंड ने अपना नया टैबलेट PC 7SC लॉन्च किया है। इसकी रिटेल प्राइस 2999 रुपए है। इस टैबलेट के साथ कंपनी 1 साल के लिए ब्राउजिंग इंटरनेट फ्री दे रही है। कहां से खरीदें...


- यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने के लिए कंपनी ने RCom और Telenor नेटवर्क के साथ टाय-अप किया है।
- डेटाविंड PC 7SC टैबलेट ऑनलाइन साइट स्नैपडील के अलावा डेन स्नैपडील टीवी शॉप के जरिए भी उपलब्ध होगा।
- आपको याद दिला दें कि डाटा विंड UbiSlate टैबलेट्स और पॉकेट सर्फेस स्मार्टफोन्स जैसे कई सस्ते डिवाइसेस लॉन्च कर चुकी है। 
ब्राउजिंग में कम खर्च होगा इंटरनेट- 


- टैबलेट में कंपनी के वेब डिलिवरी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया गया है।
- जिसके बारे में GPS-Edge पर आधारित नेटवर्क पर सबसे तेज मोबाइल वेब एक्सपीरियंस देने का दावा किया गया है।
- ये टेक्नोलॉजी ब्राउजिंग के लिए 10 से 30 गुना कम बैंडविथ इस्तेमाल करती है।
- कंपनी ने कहा है कि फ्री इंटरनेट में ऑडियो/ वीडियो स्ट्रीमिंग या लोकल डाउनलोड शामिल नहीं हैं।
-इनके लिए यूजर को अलग से इंटरनेट डाटा प्लान लेना होगा।
पर जानें डाटाविंड PC 7SC के डिटेल्ड फीचर्स...

डिस्प्ले- 

डाटाविंड PC 7SC डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 4.4.2 किटकैट पर चलेगा। इसमें 7 इंच का WVGA डिस्प्ले है जो 480x800 पिक्सल की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। 
प्रोसेसर- 


टैबलेट में 1.3 GHz स्पीड पर काम करने वाले सिंगल कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 512 MB का रैम मौजूद होगा। 


स्टोरेज और बैटरी- 

स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB इनबिल्ट मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट को पावर देने का काम करेगी इसमें मौजूद 2400 mAh पावर की बैटरी। 


कनेक्टिविटी ऑप्शन्स- 
डाटाविंड PC 7SC 2G कॉलिंग फीचर के साथ आता है। इसमें डोंगल की मदद से 3G इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, USB 2.0 और ब्लूटूथ शामिल हैं। 

 कैमरा- 

इस टैबलेट में रियर कैमरा तो है, लेकिन फ्रंट कैमरा नहीं। रियर कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।  ये ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। 

किसे मिलेगा फ्री इंटरनेट- 
बता दें कि फिलहाल फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग RCom और Telenor के प्रीपेड GSM सिम कार्ड के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने जून महीने में अपने फ्री इंटरनेट प्रोग्राम को सभी डिवाइस पर लागू करने का फैसला किया था।


Gossips
Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download

10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज
10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज





2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट





व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स
व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स



भेड़िए आए, चुड़ैल बनी, रेप से बची..लेकिन कब तक?
भेड़िए आए, चुड़ैल बनी, रेप से बची..लेकिन कब तक?


0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions