दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!

जानिए दुनिया में मौजूद ऐसी ही और जगहों के बारे में, जो आज भी रहस्य बनी हुई है

नाज़का लाइन्स

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
कहां: नाज़का रेगिस्तान, दक्षिणी पेरू
क्या है चौंकाने वाला: पेरू में मौजूद इस रेगिस्तानी सतह पर ऐसी संरचनाएं बनी हुईं है, जो आपको चौंका सकती हैं. इनमें से कुछ इंसानों, पौधों और जानवरों की मालूम पड़ती हैं. इसके अलावा वहां सीधी रेखाएं खींची दिखाई देती हैं. माना जाता है कि ये रेखाएं 200 ईसा पूर्व से ऐसे ही मौजूद हैं. ये लाइनें करीब 500 वर्ग किमी में फैली हैं, हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें और साफ‍ तौर पर देखा जा सकता है.
इसके पीछे का रहस्य: सवाल उठाता है कि इतनी पुरानी संरचनाओं को किलोमीटरों तक आदिवासी समुदाय ने कैसे गढ़ा होगा? और इसका क्या मतलब है? इसका कोई साफ उत्तर मौजूद नहीं हैं. इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आईं UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं

रेसट्रैक प्लाया

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
कहां: डेथ वैली, कैलिफोर्निया
क्या है चौंकाने वाला: डेथी वैली के नाम से कुख्यात इस जगह पर सैकड़ों पत्थर मौजूद हैं. इस सूखे मरुस्थल पर अलग-अलग वज़न के ये पत्थर बड़े रहस्यमयी ढंग से मौजूद हैं. कुछ पत्थर ऐसे मौजूद हैं, जैसे वो घिसटते हुए आगे बढ़े हैं. उनके पीछे लंबी लकीर मौजूद है. यहां मौजूद नज़ारा कुछ ऐसा है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे
इसके पीछे का रहस्य: किसी इंसान या जानवर के ज़रिए इन पत्थरों को घसीटने के सबूत नज़र दिखाई नहीं देते क्योंकि वहां मौजूद मिट्टी बिना छेड़छाड़ दिखाई देती है. लोग संभावना जताते हैं कि भौगोलिक बदलाव या तूफान के चलते पत्थर कुछ इस तरह मौजूद हैं

ब्लड फॉल

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
कहां: टेलर ग्लेशियर, अंटार्कटिका
क्या है चौंकाने वाला: सफेद बर्फ के ग्लेसियर से अगर लाल खून जैसा पानी दिखाई दे, तो दृश्य वाकई हैरान कर देने वाला होगा. ये कोई कोरी कल्पना नहीं बल्कि अंटार्कटिका में मौजूग टेलर ग्लेशियर की हकीकत है.
इसके पीछे का रहस्य: वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके पीछे की हकीकत कोई खून नहीं है. दरअसल माना जाता है कि ये भूमि लौह युक्त है और खारे पानी की झील से घिरी है. जब दोनों पदार्थ आपस में टकराते हैं तो लाल रंग का केमिकल तैयार होता है

द हिनटुआन इन्चैनटेड नदी

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
कहां: मिंडानाओ आइसलैंड, फिलीपींस
क्या है चौंकाने वाला: दुनिया में खारे पानी की नदी आपने नहीं सुनी होगी और वो भी शीशे जैसी साफ. ऐसा नज़ारा सिर्फ फिलीपींस में देखा जा सकता है. प्रशांत महासागर के करीब बहने वाली ये नदी, सघन वनस्पतियों के बीच बहती है
इसके पीछे का रहस्य: हैरानी है कि 50 फीट की ये नदी का कहां से निकल रही है, इसका किसी को अंदाज़ा नहीं है. यहां कोई पानी का स्त्रोत नहीं है, ग्लेशियर नहीं है. सभी नदियों में मीठा पानी होता है, जबकि यहां मामला उलट है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग फिलीपींस आते हैं

कवह आईजेन ज्वालामुखी

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
कहां: ईस्ट जावा, इंडोनेशिया
क्या है चौंकाने वाला: इस ज्वालामुखी से नीले रंग का खूबसूरत लावा निकलता है
इसके पीछे का रहस्य: आपने लावे को लाल तो सुना होगा लेकिन नीला देखना है तो इंडोनेशिया आना होगा. इसके पीछे का राज़ ये है कि ज्वालामुखी से लगातार सल्फ्यूरिक गैस निकलती है. ये गैस हवा के साथ रिएक्ट करती है और देखने वाले को नीले रंग की प्रतीत होती है. जैसे-जैसे लावा निकलता है, वैसे-वैसे वो गैस के प्रभाव से नीला दिखाई देता है.



Gossips
Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download

अब आसमान में उड़ेंगे ‘टैक्सी ड्रोन्स’, जिस पर सवार हो सकता है सिंगल पैसेंजर
अब आसमान में उड़ेंगे ‘टैक्सी ड्रोन्स’, जिस पर सवार हो सकता है सिंगल पैसेंजर




सोशल मीडिया पर हुई थी इस कपल की मुलाकात, जानें कैसी है लाइफ
सोशल मीडिया पर हुई थी इस कपल की मुलाकात, जानें कैसी है लाइफ




10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज
10 जॉब्स : फ्रेशर्स के लिए भरपूर मौके, मिलेगा 6 से 8 लाख रु. तक का पैकेज





2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
2999 रुपए में लॉन्च हुआ नया टैबलेट, 1 साल तक फ्री मिलेगा इंटरनेट





व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स
व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन्स के लिए लाएगा ख़ास फीचर्स

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply