एलियन हंटर्स (इंवेस्टीगेटर) ने मंगल ग्रह पर एलियन मिलने का दावा किया है। इन फोटोज में एक अलग तहर की प्राणी की खोपड़ी नजर आ रही है। बहुत दिनों के बाद मंगल को लेकर ऐसा कोई सबूत सामने आया है। एक अन्य इंवेस्टीगेटर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक विशालकाय एलियन मंगल ग्रह पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। इस तरह के कुछ प्रमाण 2012 में भी मिले थे। ग्लोबल स्पेस एजेंसीज और साइंटिस्ट मंगल ग्रह पर एलियन लाइफ को सर्च करने के लिए अरबों खरबों रुपए खर्च कर चुके हैं। शार्क मिलने का भी किया था दावा...
एलियन हंटर्स ने कुछ दूसरी फोटोज कैप्चर की थी जिसमें प्लेनेट के सरफेस पर शार्क मिलने का दावा किया था। इससे पता चलता है कि मंगल पर समुद्र भी था। इसके साथ ही चूहा, अलग अलग तरह के चेहरे, मेढ़क मिलने के दावे भी किए जा चुके हैं। हालांकि इस मामले में अभी नासा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इंवेस्टीगेटर का दावा है कि यह इमेज नासा के क्यूरोसिटी रॉवर (रॉबोटिक रॉवर) ने कैप्चर की हैं। यह अगस्त 2012 को मंगल में पहुंचा था।
आगे की स्लाइड्स पर देखिए अन्य फोटोज...









