इस लडकी के लिए खूबसूरती बनी मुसीबत, घर से निकलने पर बैन

एंजेलिका देखने में बिल्कुल किसी गुडिय़ा की तरह है। शानदार फिगर और खूबसूरत। उसे उसके माता-पिता ने एक गुडिय़ा की तरह ही बड़ा भी किया ....  


मॉस्को। हर लडकी की ख्वाब होता है वह खूबसूरत दिखे। इसके लिए न जाने वह क्या कुछ नहीं करती। वहीं दूसरी और एक लडकी के लिए सुंदरता मुसीबत बनी हुई है। हम बात कर रहे है रूस की 26 वर्षीय युवती एंजेलिका कीनोवा की जो कि एक प्रोफेशनल मॉडल है।



एंजेलिका देखने में बिल्कुल किसी गुडिय़ा की तरह है। शानदार फिगर और खूबसूरत। उसे उसके माता-पिता ने एक गुडिय़ा की तरह ही बड़ा भी किया है।



एंजेलिका की खूबसूरत में सबसे खास बात है कि उसने इसे पाने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी की मदद नहीं ली बल्कि नेचुरल तरीकों और एक्सरसाइज की मदद से वो अपना फिगर इस तरह बना पाई हैं।



एंजेलिका के अनुसार मेरे माता-पिता ने मुझे एक राजकुमारी की तरह बड़ा किया। उन्होंने ना तो कभी मुझे कहीं बाहर नहीं जाने दिया और ना ही लडक़ों के साथ डेटिंग करने दी।



मैंने कभी किसी लडक़े से संबंध भी नहीं बनाए और इसी वजह से मैं असल जिंदगी में फिट नहीं होती बल्कि मैं एक जिंदा गुडिय़ा बन गई हूं।



एंजेलिका के अनुसार उनकी डायट और एक्सरसाइज का रूटिन उनके पेरेंट्स तय करते हैं और इसी की वजह से वो इतनी फिट हैं। वो बताती हैं कि मैंने कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई और बचपन से ही मैं बार्बी की तरह कपड़े पहनती आ रही हूं।



जब मैं 6 साल की हुई तो मेरी मां मुझे बॉर्बी डाल लाकर देने लगी। इसके बाद तो एंजेलिना में भी बार्बी की तरह बनने की इच्छा जागी। आलम यह है कि एंजेलिका क्या पहनेगी यह भी उनकी मां तय करती है।



अपने माता-पिता के अनुसार जिंदगी जी रही एंजेलिका एक दिन घर से बाहर निकलकर अपने तरीके से जिंदगी जीना चाहती है। उसके अनुसार मैं अपने सच्चे प्यार का इंतजार कर रही हूं।



मेरे माता-पिता ने अब तक मुझे शीश महल में रखा लेकिन एक दिन में इसे तोडक़र बाहर निकलूंगी।

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions