एप्प स्टोर पर करीब 7-8 ऐसी एप्लीकेशंस हैं, जिनके ज़रिए आप Youtube सरीखे चैनल्स से वीडियो डाउनलोड कर अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं. पूरी लिस्ट के लिए यहां Click करें. डाउनलोड कीजिए इनमें से किसी एप्प को और एक बार वीडियो सर्फ़िंग के खर्च में जितनी बार देखना चाहे देखें. पर ध्यान रहे, इसे आप कहीं अपलोड नहीं कर सकते. कॉपीराइट का मसला हो जाएगा.
Phone पर Video भी देखना है और Internet Data भी बचाना है, तो अपनाइए ये छोटी सी ट्रिक
आज भारत में कुल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों में से आधे से ज्यादा जनसंख्या ऐसी है, जो स्मार्ट फ़ोन के ज़रिए इंटरनेट इस्तेमाल करती हैं. मुझे यकीन हैं मेरे जैसे अन्य युवाओं के फ़ोन का कम से कम आधा DataPack तो Youtube व अन्य वीडियो साइट्स पर ही खर्च होता होगा.लेकिन आज हमारे हाथ एक ऐसा जुगाड़ लगा है, जिसके ज़रिए आप अपने फ़ोन का बहुत सा Data बचा सकते हैं. शायद इससे आपके इंटरनेट के बिल में भी कमी आएगी.
एप्प स्टोर पर करीब 7-8 ऐसी एप्लीकेशंस हैं, जिनके ज़रिए आप Youtube सरीखे चैनल्स से वीडियो डाउनलोड कर अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं. पूरी लिस्ट के लिए यहां Click करें. डाउनलोड कीजिए इनमें से किसी एप्प को और एक बार वीडियो सर्फ़िंग के खर्च में जितनी बार देखना चाहे देखें. पर ध्यान रहे, इसे आप कहीं अपलोड नहीं कर सकते. कॉपीराइट का मसला हो जाएगा.

Promote Your Page Too



Post a Comment