पानी पर तैरता ये शहर कौन सा?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
ये सवाल अक्सर ज़हन में उठता रहता है और कभी इसका मुकम्मल जवाब नहीं मिलता. लेकिन अब ‌मिल सकता है. एडवांस्ड स्पेसबॉर्न थर्मल एमिशन एंड रिफ्लेक्‍शन रेडियोमीटर (ASTER) साल 1999 से अंतरिक्ष से पृथ्वी की धमाकेदार तस्वीरें ले रहा हे. ये नासा और जापान के आर्थिक, कारोबार और औद्योगिक मंत्रालय का संयुक्त प्रोजेक्ट है. पहली बार ASTER गैलरी मैप के ज़रिए 30 लाख सैटेलाइट तस्वीरें आम लोगों के लिए उपलब्‍ध कराई गई हैं. यहां ऐसी छह तस्वीरें दिखाई गई हैं, जो कुछ सवालों के जवाब देती हैं, तो कुछ नए सवाल भी खड़े करती हैं

ब्राज़ील और बोलिविया में अंतर क्या?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
एक नदी से बंटे दो मुल्क़, इंसानी बसावट और कुदरत का अद्भुत नज़ारा दिखाते हैं. ब्राज़ील का एक्ने प्रांत में आपको ज़रा-बहुत हरियाली के साथ खेत और बसावट नज़र आएगी, जबकि बोलीविया की तरफ वर्षावन ऐसे खड़े हैं, जिसे इंसानी विकास ने अभी तक छुआ नहीं है. तस्वीर जुलाई, 2008 की है

पानी पर तैरता ये शहर कौन सा?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
ये वेनिस है. 400 पुल, 120 आइलैंड को जोड़ने का काम करते हैं. वेनिस नौकाओं और कॉज़वे के ज़रिए मैनलैंड से जुड़ा है और यही इसकी सबसे बड़ी ख़ूबसूरती है. इस शहर पर मौसम बदलने और समंदर का जलस्तर स्तर बढ़ने का सबसे ज्‍़यादा पड़ता है. तस्वीर साल 2001 की है

हम कुदरत का सीना छलनी क्यों कर रहे हैं?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?

ये चिली की एस्कोनडिडा कू-आउ-ऐग ओपन पिट खदान है. इस तस्वीर में आप चिली का 1,000 वर्ग किलोमीटर का हिस्सा देख सकते हैं और ये भी देख सकते हैं कि संसाधन बटोरने के लिए की जा रही खुदाई ने ज़मीन का क्या हाल बना दिया है

ये शहर इतनी तेज़ी से क्यों बढ़ते हैं?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा ने गज़ब का विकास देखा है. ऊपर वाली तस्वीर साल 1973 की है, जो ASTER के पूर्वज़ लैंडसेट MMS ने ली थी. दूसरी तस्वीर दिसंबर 2007 की. आप देख सकते हैं इतने सालों में शहरीकरण ने इथोपिया को किस हद तक बदल डाला है

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
जवाब है हां, दिखती है. सूरज का कोण कम हो और हल्की बर्फ पड़ी हो, तो दिखती है. ये तस्वीर जनवरी, 2001 की है, जिसमें चीन की दीवार देखी जा सकती है. हालांकि, ऐसा नज़ारा साल भर नहीं रहता, इसलिए अंतरिक्ष से इसे काफी कम वक्‍़त के लिए देखा जा सकता है

इंसान भी जादू करना जानता है क्या?

क्या चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखती है?
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन और स्वीडन का मालमो शहर सिर्फ पानी से जुड़ा था, लेकिन इंजीनियरिंग की ताक़त ने उसे ऐसा जोड़ा कि दूरी ख़त्म हो गई. ये ओरसमंड पुल है, जो आधा ज़मीन और आधा पानी के भीतर सुरंग से बना है. दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल ब्रिज सड़क और रेल ट्रैफिक के लिए तैयार किया गया है

Gossips
Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download

दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!
दुनिया की 5 खौफनाक रहस्यमयी जगह!



जानें किस देश में कितनी देर तक रखते हैं रोज़ा
जानें किस देश में कितनी देर तक रखते हैं रोज़ा




अब आसमान में उड़ेंगे ‘टैक्सी ड्रोन्स’, जिस पर सवार हो सकता है सिंगल पैसेंजर
अब आसमान में उड़ेंगे ‘टैक्सी ड्रोन्स’, जिस पर सवार हो सकता है सिंगल पैसेंजर




सोशल मीडिया पर हुई थी इस कपल की मुलाकात, जानें कैसी है लाइफ
सोशल मीडिया पर हुई थी इस कपल की मुलाकात, जानें कैसी है लाइफ



0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions