7 जून को खरीद सकते है मात्र 1 रुपये में Loop VR हेडसेट, आज ही करे रजिस्ट्रेशन




चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है. वनप्लस अब मात्र 1 रूपये कीमत में अपना Loop VR हेडसेट बेचने वाली है. कंपनी यह बिक्री अमेजन इंडिया वेबसाइट से फ्लैश सेल के जरिये करने वाली है. गौरतलब है कि इस हेडसेट की बिक्री कि लिए एक फ़्लैश पहले ही 3 जून को लग चुकी है. अब दूसरी सेल 7 जून को 12 बजे होगी.जिसके लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

इस सेल में रजिस्ट्रेशन करने कि लिए आपको यह करना होगा:-

- सबसे पहले अमेज़न ऐप डाउनलोड कर उस पर लोग इन करे.

- इसके बाद इस सेल को वेबसाइट पर सर्च कर रजिस्टर करे.

- इस पेज को सेल वाले दिन सेल से 5 मिनट पहले यानि 11:55 पर ओपन करे. जहां 5 मिनट पहले ही आटोमेटिक रिवर्स सेल्फ टाइमर शुरू हो जाएगा.

- इस टाइमर को देखकर आपको अलर्ट हो जाना है. और इसमें 0 सेकंड होते ही नीचे दिए ऑप्शन Add to cart या Buy now पर झट से क्लिक करना है.

- ऐसा आपके साथ और भी बहुत लोग करेंगे तो अगर आपका क्लिक सोल्ड आउट होने से पहले हो गया तो आपको यह हेडसेट मिल जाएगा.

जैसा की कंपनी बताया इससे पहले वाली सेल में 1 सेकंड में ही हेडसेट आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था. इस सेल के दौरान बिके हेडसेट की जानकारी कंपनी ने नहीं दी.

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions