बिना अपनी पहचान बताए, अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात

क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका है जिससे आप किसी को बिना अपना नंबर बताए अलग-अलग नंबर से कॉल या मैसेज कर सकते हैं। क्या हुआ, अरे ये संभव है। आप अपनी ही सिम यूज करते हुए दूसरे नंबर को उसी सिम पर यूज कर सकते हैं। ये मुमकिन हो पाया है Textme Up App के जरिए। कैसे तो चलिए ये ट्रिक आपको बता देते हैं
पढ़े,
Textme Up App का कैसे करें इस्तेमाल:
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर Textme Up App को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
2. Textme Up App आपको खुद से जनरेट किया हुआ नंबर भी देता है जिसे आप कॉलिंग मैसेजिंग के
लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. यहां आपसे नंबर रजिस्टर करने के लिए बोला जाएगा, आप यहां अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं।
4. बस इसके बाद आप बिना अपनी पहचान बताएं एक सिम में अलग-अलग नंबर को रजिस्टर कर कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
5. आप कभी भी किसी भी नंबर से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
6. आप जब चाहें किसी भी नंबर को डिलीट कर सकते हैं।
7. US, Canada, UK और France के नंबर्स को यूज कर सकते हैं।
8. एक ही इनबॉक्स में आप अपनी सारी कॉन्वसेशन को देख सकते हैं।
तो देर किस बात की है, जल्दी इस एप को डाउनलोड करें और मजा ले एक ही सिम में अलग-अलग नंबरों से कॉल-मैसेज करने का। ये एप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी। आपको बता दें कि ये एप अमेरिका और यूरोप में डुअल सिम के कम होते ट्रेंड को देखते हुए इजाद किया गया था।
नोट: Textme Up App के द्वारा दिए गए नंबर से आप फ्री कॉल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक से ज्यादा नंबरों को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Textme Up एप की इस सर्विस को 60 रुपये प्रतिमाह पर लेना होगा
Home Page
Download Android App (.apk)
 Available for Download

0 comments :

Post a Comment

Cancel Reply

Blog Archive

Powered by Blogger.

About Me

My photo
I am Astrologer my friends please Read a website and comment your questions