नई दिल्ली;खबरें 24 आपको बताने जा रहा नेल पॉलिश की कीमत,बीएमडब्लू कारों से ज्यादा है। महिलाओं के शौक कितने महंगे हो सकते हैं, इसका भी अंदाजा लागना बहुत मुश्किल है।
खास तौर पर उनकी लिपिस्टिक और नेल पॉलिश। हाल ही में एक नेल पॉलिश मार्केट में आयी है। इस एक नेल पॉलिश की जिसकी कीमत में पांच-पांच बीएमडब्लू (एक्स-1) कारों की कीमत से भी ज्यादा है।
इस नेल पॉलिश को अभी तक 25 महिलाओं ने शरीदा है और 576 ने बुकिंग करवा दी है। इस नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है। ये नेल पॉलिश एजेचर ब्रांड की है, इस नेल पॉलिश को ब्लैक डॉयमंड के नाम से भी जाना जाता है। इस नेलपेंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 267 कैरट ब्लैक डायमं

Post a Comment